रायगढ़ : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। लगातार अलग-अलग हिस्सों से मौत की खबरें सामने आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि रायगढ़ जिले में भूस्खलन ( Maharashtra Landslide news ) की दो अलग-अलग घटनाओं में कुल 44 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 25 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं।
वहीं, शहरी विकास और पीडब्ल्यूडी मंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि करीब 80-85 लोग लापता हैं। कई अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। एनडीआरएफ, स्थानीय एजेंसियां और अन्य बचाव अभियान चला रहे हैं।
Read More: पिता ने अपने ही 2 साल के बेटे को डुबा कर मारा, देखें मामला
दूसरी ओर IMD ने प्रदेश के कई हिस्सों में एक बार फिर बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के लिये तटीय कोंकण इलाके में रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के साथ ही पश्चिमी महाराष्ट्र के पुणे, सतारा और कोल्हापुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
Read More: लोक शिक्षण संचालनालय के असिस्टेंट डायरेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB टीम ने की कार्रवाई
#UPDATE | A total of 44 people have lost their lives in two different incidents of landslide in Raigad district of Maharashtra. More than 25 people are still trapped under the debris: District Collector Nidhi Chaudhary
— ANI (@ANI) July 23, 2021