सूरजपुर : 40 villagers got food poisoning : जिले के बिशुनपुर गांव में दशगात्र का भोजन करने के बाद लगभग 40 ग्रामीणों को फूड पॉइजनिंग हो गया। इसमें बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं भी शामिल है। जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य अमला ने गांव में ही कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज किया गया। जिन मरीजों की हालत ज्यादा खराब थी उनको सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल सभी की स्थिति खतरे के बाहर बताई जा रही है और जिला अस्पताल में सभी मरीजों का इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें : दिग्गज खिलाड़ी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में लड़ रहे जिंदगी और मौत के बीच जंग
40 villagers got food poisoning : दरअसल यह पूरा मामला जिले के रामानुज नगर ब्लॉक के बिशनपुर गांव का है, जहां दशगात्र कार्यक्रम में भोजन के लिए बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया था। बताया जा रहा है कि लगभग 100 से ज्यादा लोगों ने खाना खाया था। खाना खाने के कुछ समय बाद ज्यादातर लोगों को उल्टी और दस्त की समस्या शुरू हो गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी रामानुजनगर स्वास्थ्य केंद्र में दी गई।
40 villagers got food poisoning : इसके बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला गांव में पहुंच कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज शुरू कर दिया। कई मरीज कैंप में ही ठीक हो गए लेकिन लगभग 35 ग्रामीणों की स्थिति खराब होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर कर दिया गया। बीमार लोगों में बच्चे और महिलाओं की संख्या 30 से ज्यादा बताई जा रही है। राहत की बात यह है कि सभी मरीज खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, जिसमें से ज्यादातर लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं, तो कुछ का ईलाज जारी है।
Hit And Run Video: पटाखे फोड़ रहे युवक को तेज…
10 hours ago