लखनऊ। 3 people died due to heavy rain : उत्तरप्रदेश के देवरिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक दो मंजिला मकान गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देवरिया जिले में बीते तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार बारिश की वजह से यहां जगह-जगह जलभराव हो गया है। इसके साथ ही यहां सडकों पर भी पानीभर गया है जिसकी वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
Deoria, UP | Roof of 2-story building collapses
3 members of a family residing in the house including a man, his wife & his daughter were rescued & rushed to hospital. An update on their health is still awaited. Meanwhile, we’re looking into how the roof fell: SP Sankalp Sharma pic.twitter.com/9bvWyuO96E
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 19, 2022
बता दें कि उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बीते दिनों से लगातार बारिश हो रही है, इस वजह से यहां जन-जीवन काफी प्रभावित हुआ है। लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से यूपी में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें 17 सितंबर को एक दिन में 22 लोगों की जान चली गई थी। इस दौरान लखनऊ में एक निर्माणाधीन दीवार गिरने से मलबे में दबकर 9 लोगों की मौत हो गई थी।
Follow us on your favorite platform: