इंदौर। संत भय्यू महाराज के आत्महत्या मामले में 3 आरोपियों को इंदौर जिला कोर्ट ने 3 आरोपियों को 6 साल की सजा सुनाया है। आज मामले की सुनवाई पेशी जेल से VC के माध्यम से हुई।
यह भी पढ़ें: ‘उठाव नहीं होने से करोड़ो का धान खराब’ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने साधा निशाना
सुनवाई के दौरान जिला कोर्ट ने तीनो आरोपियों सेवादार विनायक, केयर टेकर पलक और ड्रायवर शरद पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप पर सजा सुनाया है। आरोपियों पक्ष के वकील का कहना है कि संत भय्यू महाराज पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या की, लेकिन कोर्ट ने सेवादार, केयर टेकर पलक और ड्रायवर को आरोप बनाया है। कोर्ट ने तीनों पर लगे आरोप को सही मानते हुए 6 साल की जेल की सजा सुनाया है।
यह भी पढ़ें: बजट 2022-23 को दिया जा रहा अंतिम चरण, कांग्रेस नेताओं के पास है अच्छे सुझाव तो सरकार को दें: मंत्री जगदीश देवड़ा