Israel-Hamas war: इजरायल की इस लेडी डॉन ने अकेले ही 25 आतंकियों को किया ढेर, ऐसे बचाई सैकड़ों की जान…

25 Hamas terrorists killed इजरायल-हमास वार को शुरू हुए 5 दिन पूरे हो चुके हैं। दोनों ओर बम और रॉकेट की आवाजें सुनाई दे रही है।

  •  
  • Publish Date - October 11, 2023 / 12:12 PM IST,
    Updated On - October 11, 2023 / 12:12 PM IST

Israel-Hamas war: तेल अवीव। इजरायल-हमास वार को शुरू हुए 5 दिन पूरे हो चुके हैं। दोनों ओर बम और रॉकेट की आवाजें सुनाई दे रही है। हमास के हमले के बाद इजरायल की सरकार ने देश में आपातकाल लगा दिया। जो हमास, इजरायल के सामने खुद को मजबूत समझ रहा था और हर तरफ खून की होली खेल रहा था, वो 25 वर्षीय इनबिल की बहादुरी के सामने अपने घुटने टेक दिए।

Read more: CM Bhupesh Baghel on Candy Crush: कांग्रेस मीटिंग में गेम खेलने के दावों पर सीएम बघेल का पलटवार, ट्वीट कर भाजपा को दिया करारा जवाब… 

लेडी डॉन की दुनियाभर में हो रही तारीफ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमला के दौरान एक इजरायली महिला ने हौंसले से मोर्चा संभाला और चुन-चुनकर 25 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। हमले के वक्त वह घर-घर जाकर लोगों को हथियार दे रही थी। इस लड़की ने गांव के लोगों के एक ग्रुप का नेतृत्व करके दो दर्जन से ज्‍यादा आतंकियों को ढेर कर किबुत्‍ज के करीब एक गांव को ढहने से बचा लिया।

बता दें कि इजरायल पर अचानक हुए हमास के हमले में सैकड़ों लोग मारे गए। गाजा पट्टी के पास किबुज में कम से कम 100 लोगों की लाशें मिली हैं जबकि यहां की आबादी 1000 के करीब ही है। आतंकियों ने यहां जमकर कहर बरपाया। दुनिया भर में इस लेडी डॉन की जमकर तारीफ हो रही है। दक्षिणी इजरायल के क्षेत्र में किबुत्ज निर एम नाम का एक गांव हैं।

इस गांव में आतंकी घुसे जरूर लेकिन वापस लौट नहीं पाए। यहां एक महिला के हौंसले से आतंकी मात खा गए। आतंकियों के गांव में घुसते ही इनबिल राबिन लिबरमैन नामक महिला ने गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर 25 हमास आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। महिला की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है।

Read more: Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि पर इस मुहूर्त में करें कलश स्थापना, जानें पूजा विधि के साथ सही समय… 

लेडी डॉन ने कैसे किया आतंकियों का सफाया

Israel-Hamas war: 7 अक्टूबर की सुबह इनबिल जैसे ही पता चला कि इजरायल पर हमास ने अटैक कर दिया है। उसके बाद उसे अंदाजा हो गया था कि आगे क्या होने वाला है? इसके बाद वह घर-घर गई लोगों को इकट्ठा किया। इसके बाद उसने सभी को हथियार दिए। इस दौरान उसने गांव के लोगों से कहा कि जो भी आतंकी गांव की तारबंदी के निकट आए उसे मार दिया जाए। इसके बाद जब हमास के आतंकी गांव की ओर बढ़े तो लोगों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी। ऐसे में गांव वालों ने एक-एक कर 25 आतंकियों को मौत की नींद सुला दी।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक