राजधानी में 9 दिन में 20 मरीजों की मौत, कोरोना के बाद रायपुर में नई बीमारी की एंट्री
कोरोना के बाद रायपुर में नई बीमारी की एंट्री 20 patients died in 9 days in Raipur due to pneumonia and fungal pneumonia
fungal pneumonia
Pneumonia cases in chhattisgarh
रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार तेजी से कम हो रही है, लेकिन इस बीच निमोनिया का कहर शुरू हो गया है। मौसम में बदलाव के कारण वायरल निमोनिया और फंगल निमोनिया के केस सामने आ रहे हैं।
Pneumonia cases in chhattisgarh : एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 9 दिन में अकेले रायपुर में ही निमोनिया से 20 लोगों की मौत हो चुकी है। रायपुर में सरकारी और निजी अस्पताल में लगभग 200 केस निमोनिया के सामने आ चुके हैं। रायपुर CMHO डॉ मीरा बघेल के मुताबिक सभी अस्पतालों में निमोनिया के इलाज के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं। बुखार और सर्दी खांसी होने पर कोविड टेस्ट के साथ-साथ निमोनिया जांच भी करना ज़रूरी हो गया है।

Facebook



