Kamalnath on BJP
दिलीप सोनी, भिंड:
BJP workers joined Congress मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भिण्ड में भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के 464 पदाधिकारी सहित 1800 कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल होने काफिले के साथ भोपाल रवाना हो गए। जो पीसीसी चीफ पूर्व सीएम कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले एक रिटायर्ड प्रोफेसर केशव यादव भी है। प्रोफेसर का कहना है कि बीजेपी सरकार में महाविद्यालय के प्रोफेसरों के साथ अत्याचार हो रहे है। उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। ओबीसी को जो कुछ दिया है वो कांग्रेस ने दिया है। यहां तक की ओबीसी का रिजर्वेशन भी खत्म कर दिया है। भाजपा सरकार में नौकरी करते समय घुटन होती है। हमारे लोगों के साथ अन्याय होता है। जरा सी बात आपने की तो आपका ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
BJP workers joined Congress प्रोफेसर केशव यादव ने कहा कि 20 साल से बीजेपी की सरकार है क्या मिला। जब भी चुनाव आते हैं घोषणा कर दी जाती है। हर तहसीलों में कॉलेज खोले जा रहे हैं, लेकिन प्रोफेसर नहीं है। अतिथि विद्मानों को भर्ती किया गया, लेकिन उनको आजतक स्थाई नहीं किया गया। इन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर सभी 1800 से लेकर 2000 कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल होने 400 गाड़ियों से भोपाल के लिए रवाना हो गए है। जो आज कांग्रेस की सदस्यता लेंगे।