Union budget 2025: ग्रोथ की उम्मीदों को रफ़्तार देने वाला हो सकता है ये बजट!

union budget 2025: पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स मध्यप्रदेश इकाई के चेयरमैन व सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी अग्रवाल ने कहा कि मुझे आशा है कि ये बजट वित्तीय घाटे, महंगाई, GDP ग्रोथ और इनकम टैक्स पर फोकस होगा।

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 07:36 PM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 07:42 PM IST

-इंजी संजीव अग्रवाल, चेयरमैन पीएचडीसीसीआई, एमपी चैप्टर

भोपाल। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को आम बजट (union budget 2025) पेश करेंगी । पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स मध्यप्रदेश इकाई के चेयरमैन व सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी अग्रवाल ने बताया कि मुझे आशा है कि ये बजट वित्तीय घाटे, महंगाई, GDP ग्रोथ और इनकम टैक्स पर फोकस होगा। एक तरफ ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए बड़े पॉलिसी चेंज हो सकते हैं तो वहीं, कंजम्प्शन को बढ़ाने के लिए इनकम टैक्स में भी कुछ राहत की उम्मीद है। बजट में अफोर्डेबल हाउसिंग को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, स्टाम्प ड्यूटी कम करने से रियल एस्टेट खरीदार को राहत मिलेगी। रियल एस्टेट सेक्टर को इंडस्ट्री का दर्जा और टैक्स से जुड़ी रियायतें मिलनी चाहिए । टैक्स छूट मिलने से घर खरीदारों को बड़ी राहत मिलेगी और इससे डिमांड में उछाल आएगा। होम लोन पर टैक्स छूट बढ़ाने से घर खरीदारों को काफी राहत मिल सकती है।

मुझे उम्मीद है सरकार अपने पूंजीगत व्यय में वृद्धि करेगी व घरेलू माँग में जरुरी वृद्धि सुनिश्चित करेगी। किसी भी सरकार के बजट में शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार प्राथमिकताओं में शामिल रहते हैं। आशा है इस बजट में स्किल ट्रेनिंग, इंटर्नशिप, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में अतिरिक्त रोजगार के नए अवसर मुहैया करवाने के लिए और कदम उठाए जाएंगे । देश के हेल्थ सेक्टर को और सुदृढ़ करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार अच्छा प्रयास कर रहे हैं। मैं समझता हूँ और ये इस इंडस्ट्री की भी अब माँग बन रही है कि इनमें स्वास्थ्य सेवा में टैक्स सुधारों के साथ ही इनोवेशंस पर ज़ोर दिया जाना चाहिए। चिकित्सा उपकरणों पर लगने वाले टैक्स को एक समान कर देना चाहिए अभी ये 5% से 18% के बीच रहती है। जिससे कई जटिलताएं आती हैं। मैं समझता हूँ 12% की एक समान जीएसटी दर लागू की जानी चाहिए। मध्य प्रदेश पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष होने के नाते में वित्त मंत्री व सरकार को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि चैम्बर देश के विकास में प्रदेश व केंद्र शासन के साथ संयुक्त रूप से काम करते हुए अपना हर संभव योगदान देता रहेगा ।

लेखक— पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स मध्यप्रदेश इकाई के चेयरमैन व सेज ग्रुप के सीएमडी हैं।