नालंदाः बिहार के नालंदा में अपने प्रेमी के मिलने के लिए घर बुलाना महंगा पड़ गया। दीपनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामनगर की रहने वाली युवती अपने प्रेमी को मिलने के लिए घर बुलाया था। इसी दौरान लड़की के परिवार वालों ने दोनों पकड़ लिया शादी करवा दी। हालांकि इस शादी से युवक और युवती दोनों खुश नजर आ रहे थे। वहीं इस शादी को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चल रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक दीपनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामनगर की रहने वाली एक लड़की का सिलाव थाना क्षेत्र के कड़ाहडीह निवासी अमरजीत कुमार के साथ कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घर में परिवार वाले नहीं होने के कारण युवती अपने प्रेमी को मिलने के बुलाया। किसी तरह इसकी खबर युवती के परिवार वालों को लग गई है। परिवार वालों में तत्काल घर आकर दोनों को पकड़ लिया।
इसके बाद परिजनों के द्वारा बाजार से शादी का समान और नये-नये कपड़े खरीदकर लाए गए। फिर स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की मदद से गांव के ही एक मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी करवा दी गई। बिना बैंड-बाजा, बराती के मंदिर में हुई इस शादी से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। फिलहाल यह प्रेमी जोड़ा परिणय सूत्र में बंध कर खुश नजर आ रहा है।
Read more : NTPC में स्नातक पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, 08 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन
पटना में पीएमसीएच छात्रावास से 500 रुपये के जले हुए…
14 hours agoबिहार में राजग के सभी घटक दल मिलकर विधानसभा चुनाव…
14 hours ago