Buxar News

Conversion in Bihar: सुहागिनों का सिंदूर धोया, गंगा में लगवाई डुबकी, फिर शुरू हुआ धर्मांतरण का खेल, बड़े पैमाने पर महिलाओं को कराया धर्म परिवर्तन

Buxar News: सुहागिनों का सिंदूर धोया, गंगा में लगवाई डुबकी, फिर शुरू हुआ धर्मांतरण का खेल, बड़े पैमाने पर महिलाओं को कराया धर्म परिवर्तन

Edited By :   Modified Date:  November 15, 2024 / 07:51 AM IST, Published Date : November 15, 2024/7:51 am IST

बस्कर: Buxar News देश के कई हिस्सों में इस समय बड़े पैमाने पर धर्मांतरण का खेल जारी है। इसी बीच ​खबर आ रही है कि बिहार में भी सामूहिक धर्मांतरण का मामला सामने आया है। यहां अलग अलग ग्रामीण क्षेत्रों में धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस्कर में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन कराया गया है। इतना ही नहीं नदी में ले जाकर पादरी महिलाओं के सिंदूर को धोया है।

Read More: Israeli Girls With Guns: क्या आपको पता है कि इज़राइल की लड़कियां हाथों में बंदूक लेकर क्यों घूमती हैं?… 

Buxar News जानकारी के अनुसार, मामला सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव की है। जहां 50 से ज्यादा महिलाओं को पादरी धर्म परिवर्तन कराया है। सभी सुहागिनों के मांग को गंगा जल से खुद अपने हाथों से धोया और मांग से सिन्दूर हटाने के बाद पादरी ने महिलाओं को गंगा में डूबकी लगाई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियों को पुष्टि आईबीसी 24 नहीं करता।

Read More: Baikunth Chaturdashi In Khargone: बैकुंठ चतुर्दशी पर 31 हजार दीपों से जगमगाया नर्मदा घाट, दीपक की झिलमिल रोशनी ने श्रद्धालुओं को किया आकर्षित 

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पादरी को हिरासत में लिया और जिससे पूछताछ की जा रही है। बक्सर SP ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामला क्लियर हो पाएगा। वहीं इलाके के लोग पादरी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो