बस्कर: Buxar News देश के कई हिस्सों में इस समय बड़े पैमाने पर धर्मांतरण का खेल जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि बिहार में भी सामूहिक धर्मांतरण का मामला सामने आया है। यहां अलग अलग ग्रामीण क्षेत्रों में धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस्कर में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन कराया गया है। इतना ही नहीं नदी में ले जाकर पादरी महिलाओं के सिंदूर को धोया है।
Buxar News जानकारी के अनुसार, मामला सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव की है। जहां 50 से ज्यादा महिलाओं को पादरी धर्म परिवर्तन कराया है। सभी सुहागिनों के मांग को गंगा जल से खुद अपने हाथों से धोया और मांग से सिन्दूर हटाने के बाद पादरी ने महिलाओं को गंगा में डूबकी लगाई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियों को पुष्टि आईबीसी 24 नहीं करता।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पादरी को हिरासत में लिया और जिससे पूछताछ की जा रही है। बक्सर SP ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामला क्लियर हो पाएगा। वहीं इलाके के लोग पादरी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बिहार एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में मारा गया 10 आपराधिक…
21 hours ago