बिहार के लखीसराय में महीली नक्सली गिरफ्तार

बिहार के लखीसराय में महीली नक्सली गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 12, 2024 / 08:36 PM IST,
    Updated On - November 12, 2024 / 08:36 PM IST

पटना, 12 नवंबर (भाषा) बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने मंगलवार को लखीसराय जिले में एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

पीरी बाजार इलाके से गिरफ्तार की गई नक्सली की पहचान जमुई जिले की रहने वाली पंचू कोड़ा के रूप में हुई है।

एसटीएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ के अधिकारियों ने पीरी बाजार इलाके में एक परिसर में तलाशी ली और पंचू कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। मुंगेर और लखीसराय जिलों में सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ हिंसक घटनाओं में कथित भूमिका के लिए वह वांछित थी।’’

बयान में कहा गया, ‘‘मुंगेर और लखीसराय जिलों में शस्त्र अधिनियम से जुड़े कई मामलों में भी पुलिस को उसकी तलाश थी। उससे पूछताछ जारी है।’’

एक अलग घटना में, हत्या और शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में वांछित मोहम्मद परवेज उर्फ ​​मंटा को मंगलवार को मधेपुरा जिले से गिरफ्तार किया गया। उसपर पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

एसटीएफ ने मंगलवार को मधेपुरा के पुरैनी इलाके से मंटा को गिरफ्तार किया। बयान में कहा गया है कि मधेपुरा निवासी मंटा की पुलिस को हत्या और शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज कई मामलों में तलाश थी।

भाषा आशीष माधव

माधव