Bihar News | Photo Credit: IBC24 Customize
आरा: Bihar News बिहार के आरा में एक हैरान करने वाली घटना घटी, जब अतिक्रमण हटाने आई महिला मजिस्ट्रेट और आरा सीओ पल्लवी गुप्ता पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। यह घटना सरदार पटेल बस पड़ाव के पास हुई, जहां सीओ पल्लवी गुप्ता ने अतिक्रमण हटाने के अभियान की शुरुआत की थी।
Bihar News रिपोर्ट्स के अनुसार, अतिक्रमणकारियों ने सीओ पल्लवी गुप्ता के बाल पकड़कर उन्हें सड़क पर गिरा दिया और उनके कपड़े भी फाड़ दिए। सुरक्षा गार्ड्स ने बचाव के लिए कोशिश की, लेकिन उन पर भी हमला कर दिया गया। बावजूद इसके, सीओ पल्लवी गुप्ता ने हिम्मत नहीं हारी और अतिक्रमणकारियों को खदेड़ते हुए दो मंजिला मकान को अतिक्रमण मुक्त करा लिया।
जानकारी के अनुसार, सीओ पल्लवी गुप्ता, सरदार पटेल बस स्टैंड के पास कायमनगर जीरो माइल मुख्य सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान अतिक्रमणिकारियों ने इसका विरोध किया और अधिकारियों के साथ मारपीट की। अतिक्रमणकारियों पहले तो बाल पकड़कर उन्हें सड़क पर पटका। जिसके बाद उनके कपड़े भी फाड़ दिए। इतना हीं नहीं जब बीच बचाव के लिए सुरक्षा गार्ड्स वहां पहुंचे तो उनकों भी नहीं छोड़ा। इस सब के बावजूद सीओ मौके पर डटी रहीं। सीओ ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ते हुए दो मंजिला मकान को गिरवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया।