महिला मजिस्ट्रेट पर हमला, बीच सड़क पर फाड़े कपड़े, जानें क्यों भड़का लोगों का गुस्सा

Bihar News: महिला मजिस्ट्रेट पर हमला, बीच सड़क पर फाड़े कपड़े, जानें क्यों भड़का लोगों का गुस्सा

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 05:16 PM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 05:16 PM IST
Bihar News

Bihar News | Photo Credit: IBC24 Customize

HIGHLIGHTS
  • महिला सीओ पर अतिक्रमण हटाने के दौरान हमला किया गया।
  • अतिक्रमणकारियों ने सीओ के बाल पकड़कर उन्हें सड़क पर गिराया।
  • सीओ पल्लवी गुप्ता ने घबराए बिना अतिक्रमणकारियों को खदेड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया।

आरा: Bihar News बिहार के आरा में एक हैरान करने वाली घटना घटी, जब अतिक्रमण हटाने आई महिला मजिस्ट्रेट और आरा सीओ पल्लवी गुप्ता पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। यह घटना सरदार पटेल बस पड़ाव के पास हुई, जहां सीओ पल्लवी गुप्ता ने अतिक्रमण हटाने के अभियान की शुरुआत की थी।

Read More: BJP-AIADMK Alliance: तमिलनाडु में मजबूत होगी भाजपा! BJP-AIADMK में गठबंधन की चर्चा तेज, अमित शाह से मिला ये दिग्गज नेता

Bihar News रिपोर्ट्स के अनुसार, अतिक्रमणकारियों ने सीओ पल्लवी गुप्ता के बाल पकड़कर उन्हें सड़क पर गिरा दिया और उनके कपड़े भी फाड़ दिए। सुरक्षा गार्ड्स ने बचाव के लिए कोशिश की, लेकिन उन पर भी हमला कर दिया गया। बावजूद इसके, सीओ पल्लवी गुप्ता ने हिम्मत नहीं हारी और अतिक्रमणकारियों को खदेड़ते हुए दो मंजिला मकान को अतिक्रमण मुक्त करा लिया।

Read More: CBI Raid In CG: सौम्या चौरसिया और पूर्व SSP प्रशांत अग्रवाल के ठिकानों पर CBI ने मारा छापा, कई अधिकारियों के घर चल रही जांच 

जानकारी के अनुसार, सीओ पल्लवी गुप्ता, सरदार पटेल बस स्टैंड के पास कायमनगर जीरो माइल मुख्य सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान अतिक्र​मणिकारियों ने इसका विरोध किया और अधिकारियों के साथ मारपीट की। अतिक्रमणकारियों पहले तो बाल पकड़कर उन्हें सड़क पर पटका। जिसके बाद उनके कपड़े भी फाड़ दिए। इतना हीं नहीं जब ​बीच बचाव के लिए सुरक्षा गार्ड्स वहां पहुंचे तो उनकों भी नहीं छोड़ा। इस सब के बावजूद सीओ मौके पर डटी रहीं। सीओ ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ते हुए दो मंजिला मकान को गिरवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया।

क्या सीओ पल्लवी गुप्ता पर हमला हुआ था?

बिहार के आरा में सीओ पल्लवी गुप्ता पर अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारियों ने हमला किया।

अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के दौरान क्या हुआ था?

अतिक्रमणकारियों ने सीओ पल्लवी गुप्ता को सड़क पर गिरा दिया और उनके कपड़े फाड़ दिए, साथ ही सुरक्षा गार्ड्स पर भी हमला किया।

सीओ ने कैसे स्थिति को संभाला?

सीओ पल्लवी गुप्ता ने हिम्मत नहीं हारी और अतिक्रमणकारियों को खदेड़ते हुए दो मंजिला मकान को गिरवाकर उस स्थान को अतिक्रमण मुक्त कराया।