पटना । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने राजनीतिक सत्ता गंवाने पर ‘तल्खी’ रखी और इसे छिपाने के लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान ‘मोहब्बत’ की बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, ओम सूर्य देवाय नमः का करें जाप
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने देर शाम यहां एक संवाददाता सम्मेलन में परोक्ष रूप से कन्हैया कुमार जैसे नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘जिन लोगों के मन में भारत के लिए ‘नफ़रत’ है, जिन्होंने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में देश-विरोधी नारे लगाए थे, उन्होंने ‘‘मोहब्बत का पैगाम’’ देने की बात की। प्रसाद ने कहा, ‘‘मैं अगले सप्ताह होने वाले नगर निकाय चुनाव के सिलसिले में पटना आया हूं।’’ उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हिंदू आस्था और ‘‘सनातन चेतना’’ का अनादर करने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़े : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, ओम सूर्य देवाय नमः का करें जाप
यह भी पढ़े : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, ओम सूर्य देवाय नमः का करें जाप