Weather Update: प्रदेश में लगातार बारिश से हालत खस्ता.. लाल निशान के ऊपर बह रही ये नदियां, भारी वर्षा का हाई अलर्ट जारी

Weather Update: प्रदेश में लगातार बारिश से हालत खस्ता.. लाल निशान के ऊपर बह रही ये नदियां, भारी वर्षा का हाई अलर्ट जारी

  •  
  • Publish Date - July 6, 2024 / 03:18 PM IST,
    Updated On - July 6, 2024 / 05:20 PM IST

Weather Update: पटना। बिहार में पिछले 24 घंटे में हुई मूसलाधार बारिश के कारण राज्य के नदी-नाले जहां उफान पर हैं, वहीं कोसी समेत कई नदियों का जल स्तर विभिन्न जगहों पर खतरे के निशान को पार कर चुका है। बिहार के जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ‘‘4 जुलाई से बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, मुंगेर, नालंदा, पटना, नवादा, पूर्णिया, सारण, शेखपुरा, सीवान और वैशाली सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।’’ IMD ने बिहार और दिल्ली में भारी बारिश के लिए हाई अलर्ट जारी किया है।

Read More : Union Budget 2024: केंद्रीय बजट की तारीखों का ऐलान, इस दिन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट 

विभाग के अधिकारियों ने कहा, ‘‘राज्य के कुछ जिलों में लगातार बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं। इसके अलावा नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण भी कई स्थानों पर नदियां खतरे के निशान को छू रही हैं या उससे ऊपर बह रही हैं।’’ उन्होंने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों के कुछ निचले इलाकों के ग्रामीणों को जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

Read More : Mushroom Side Effects: जंगली मशरूम खाने वाले सावधान..! एक ही परिवार के 8 लोग हुए बीमार, 1 मासूम की मौत, मचा हडकंप 

डब्ल्यूआरडी की नवीनतम रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश के कारण कोसी, बागमती, गंडक, कमला और अड़हरवा जैसी प्रमुख नदियों का जलस्तर पिछले कुछ दिनों से बढ़ गया है। कोसी नदी सुपौल और बसंतपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि खगड़िया और बेलदौर इलाके में भी इसने शुक्रवार को चेतावनी के स्तर को छू लिया। इसी तरह, कमला नदी का जलस्तर मधुबनी, जयनगर और झंझारपुर इलाकों में चेतावनी के स्तर तक पहुंच गया है।

Read More : Hyundai Alcazar Discount Offers: हुंडई की इस SUV पर मिल रहा 85 हजार तक का डिस्काउंट, सीमित समय के लिए है ऑफर, फटाफट उठा लें लाभ 

Weather Update: रिपोर्ट में कहा गया है कि परमान नदी शुक्रवार को अररिया जिले में खतरे के निशान को पार कर गई है, खगड़िया और बेलदौर में कोसी नदी खतरे के निशान को छू रही है। गोपालगंज और सिधवलिया इलाके में गंडक नदी खतरे को निशान को पार कर गई है। जल संसाधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘लगभग सभी नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है जो अपने किनारे के निचले इलाकों को अपनी चपेट में ले रही हैं। लेकिन, सभी तटबंध सुरक्षित हैं।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp