पटना हवाई अड्डे के रनवे पर सांप और नेवलों के बीच भीषण लड़ाई का वीडियो वायरल

पटना हवाई अड्डे के रनवे पर सांप और नेवलों के बीच भीषण लड़ाई का वीडियो वायरल

  •  
  • Publish Date - August 12, 2024 / 03:57 PM IST,
    Updated On - August 12, 2024 / 03:57 PM IST

पटना, 12 अगस्त (भाषा) पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर एक सांप और तीन नेवलों के बीच भीषण लड़ाई का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रविवार को साझा किए गए इस वीडियो की प्रामाणिकता की तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी है, क्योंकि पटना हवाई अड्डे का कोई भी अधिकारी मामले में प्रतिक्रिया देने के लिए उपलब्ध नहीं था।

वीडियो में तीन नेवले रनवे पर खाली जगह पर एक सांप के करीब जाते और उस पर हमला करते नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में दिखाई देता है कि केवल एक नेवले और सांप के बीच लड़ाई हो रही है… लेकिन बाद में दो और नेवले वहां पहुंच जाते हैं और सांप पर वार करने लगते हैं। हालांकि, लड़ाई के बाद क्या होता है, यह वीडियो में नहीं दिखाया गया है।

भाषा

अनवर मनीषा पारुल

पारुल