Bihar Lok Sabha Election 2024 : नई दिल्ली। देश में इस समय लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। इसमें सभी दलों का बिहार पर खास फोकस बना हुआ है। इस बीच, बिहार में एनडीए से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के प्रमुख पशुपति पारस की इच्छा अपने भतीजे और हाजीपुर से प्रत्याशी चिराग पासवान के चुनाव प्रचार करने की है। हालांकि, इसके लिए वह आमंत्रण का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा, अगर चिराग पासवान उन्हें चुनाव प्रचार के लिए आमंत्रित करेंगे तो वह अवश्य हाजीपुर जाकर चुनाव प्रचार करेगें।
Bihar Lok Sabha Election 2024 : उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा, 12 मई को पटना में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में रालोजपा एवं दलित सेना के नेता और कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी से शामिल होगें और एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी देश के सर्वमान्य नेता हैं और उनके नेतृत्व में दस साल में समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य किए गए हैं।
बता दें, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को लोकसभा चुनाव में सीट नहीं मिलने के बाद पशुपति कुमार पारस घोषणा की थी कि वह हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन, अब पशुपति पारस NDA प्रत्याशी चिराग पासवान को समर्थन देते नजर आ रहे हैं। पशुपति कुमार पारस से जब सवाल पूछा गया कि क्या वो चिराग पासवान को समर्थन देंगे तो उन्होंने कहा कि बिहार के 40 के 40 उम्मीदवारों को उनका समर्थन है उसमें हाजीपुर भी आता है अगर हाजीपुर में ज़रूरत पड़ी तो वो चिराग के लिए प्रचार करने भी जाएंगे।