जहानाबाद में तेज रफ्तार सरकारी वाहन की चपेट में आकर एक महिला समेत दो लोगों की मौत

जहानाबाद में तेज रफ्तार सरकारी वाहन की चपेट में आकर एक महिला समेत दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 20, 2024 / 09:44 PM IST,
    Updated On - September 20, 2024 / 09:44 PM IST

जहानाबाद, 20 सितंबर (भाषा) बिहार के जहानाबाद जिले के पारसबीघा इलाके में शुक्रवार को तेज रफ्तार एक सरकारी वाहन की चपेट में आकर एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य युवक घायल हो गया।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान करण कुमार और धमंती देवी के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम विक्रम कुमार है।

पुलिस ने बताया कि वाहन का चालक धर्मेंद्र कुमार दुर्घटना के बाद मौके से भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई भी की।

सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और चालक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया तथा उसे हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई।

जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद प्रताप सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “पुलिस को सूचना मिली थी कि सुबह पारसबीघा इलाके में एक तेज रफ्तार वाहन ने दो लोगों–करण कुमार और विक्रम कुमार को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार होने की कोशिश में एक और महिला को टक्कर मार दी। तीनों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां करण कुमार और धमंती देवी की मौत हो गई। विक्रम का सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।”

एसपी ने कहा कि महिला को टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश कर रहे वाहन के चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया तथा उसे एक पेड़ से बांधकर पीटा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने वहां पहुंचकर चालक को बचाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पारसबीघा थाने के एक अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि दुर्घटना में शामिल गाड़ी सरकारी वाहन है।

अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं अनवर नोमान

नोमान