Train Me Tod Fod Ka Viral Video/ Image Credit: Ranvijay Singh X Handle
बेगूसराय: Train Me Tod Fod Ka Viral Video: बिहार के बेगूसराय के सलौना रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है। यहां भीड़ ने एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाते हुए जमकर तोड़फोड़ की। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रेन के ज्यादातर डिब्बों के गेट अंदर से लॉक थे। जिस वजह से लोगों ने तोड़फोड़ की। हालांकि कुछ लोग इस घटना को सुनियोजित मान रहे हैं।
वहीं रेल अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। सहरसा अमृतसर 14603 जनसाधारण एक्सप्रेस शुक्रवार की देर शाम सलौना स्टेशन पहुंची, जिसमें यात्री पहले से ही भरे हुए थे। ट्रेन के अधिकांश डिब्बों के गेट लॉक थे। जिसके चलते यात्री चढ़ नहीं पाए और उन्होंने ईंट-पत्थर से ट्रेन के गेट को तोड़ना शुरू कर दिया।
Train Me Tod Fod Ka Viral Video: घटना के बाद स्टेशन पर कुछ देर तक अफरातफरी मची रही। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जनसाधारण एक्सप्रेस शाम को 7:27 बजे सलौना स्टेशन पहुंची। स्टेशन पर उपद्रव की वजह से ट्रेन को 7:29 पर ही रवाना कर दिया गया। हालांकि इस ट्रेन का टाइम शाम 6:56 बजे सलौना आगमन का था, लेकिन यह विलंब से आई थी। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी गई।
ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर द्वारा इसकी सूचना कंट्रोल को दी गई। जिसके बाद ट्रेन को फौरन सलौना से रवाना कर दिया गया। इधर इस मामले में आरपीफ हसनपुर के प्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि घटना के वक्त का वीडियो फुटेज रेल पुलिस के मिला है, जिसमें उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। मामले में रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।
ईंट मार, खिड़की तोड़, ट्रेन में घुस प्रतियोगिता
बिहार की धरती पर योद्धाओं ने ट्रेन में घुसने का नया तरीका निकाल लिया.
ट्रेन के अंदर बैठे योद्धाओं ने दरवाजा बंद कर दिया, फिर बाहर खड़े योद्धाओं ने अपना पराक्रम दिखाया. pic.twitter.com/jRtYpPK4Um
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) February 15, 2025