School timing change: बिहार की राजधानी पटना में स्कूलों का समय आज से बदल दिया गया है। ये बदलाव तपती गर्मी को देखते हुए लिया गया है। पटना के डीएम ने सभी स्कूलों के समय में बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि राजधानी पटना का तापमान इससे पहले 44 डिग्री के आसपास बना हुआ था, जिसके बाद डीएम चंद्र शेखर सिंह की तरफ से सभी स्कूलों को 10:45 बजे तक खोलने का आदेश दिया गया था। हाल ही में हुई बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदला है, जिसे देखते हुए डीएम ने स्कूलों की आवधि में एक घंटा इजाफा किया है। अब स्कूल 11.30 बजे तक खुले रहे सकेंगे।
School timing change: शहर के जिलाधिकारी चंद्र शेखर सिंह ने आदेश दिया कि मौसम की स्थिति को देखते हुए पटना में 1 मई से सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया जा रहा है। उन्होंने बताया, ”मौसम को देखते हुए क्लास सुबह 10:30 बजे तक चलाने के निर्देश दिए गए थे, जो अब 11:30 बजे तक चलेगी।” बता दें कि ये आदेश 1 मई यानी आज से जिले के सभी सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों पर लागू होगा। नए आदेश के तहत सभी स्कूल 11:30 बजे तक खोले जा सकेंगे।
School timing change: पटना समेत पूरे बिहार में पिछले दिनों हीटवेव के अलर्ट थे, पूरे राज्य में सभी जिलों का तापमान 40 से 44 डिग्री बना हुआ था। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने जरूरी गाइडलाइन जारी किए थे। वहीं स्कूली बच्चों के लिए स्कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया था। स्कूलों को 10.45 तक ही खोलने का निर्देश था। बता दें कि बीते दिन पटना समेत पूरे बिहार में झमाझम बारिश हुई, जिसके बाद राज्य में हीटवेव से राहत मिली।
ये भी पढ़ें- Jio का अब तक का सबसे धांसू प्लान, 11 महीने के लिए डेटा और Unlimited Calling, जानें किसे मिलेगा इसका लाभ
ये भी पढ़ें- पूर्व गृह मंत्री को धमकी भरा पत्र भेजने वाला हुआ गिरफ्तार, पत्र में लिखी थी ये बात
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें