Bihar Road Accident: भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत, ट्रक और कार में हुई जोरदार टक्कर | Three friends died in a horrific road accident

Bihar Road Accident: भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत, ट्रक और कार में हुई जोरदार टक्कर

Bihar Road Accident: बिहार में भागलपुर जिले से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।

Edited By :  
Modified Date: May 10, 2024 / 12:54 PM IST
,
Published Date: May 10, 2024 12:53 pm IST

भागलपुर : Bihar Road Accident: बिहार में भागलपुर जिले से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। गोपालपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ट्रक और कार की टक्कर में कार में सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मकनपुर चौक का पास ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : UP Akshaya Akki Encounter: यूपी में एक और बदमाश मिला ‘मिट्टी’ में.. पुलिस ने देर रात एनकाउंटर में किया ढेर, हत्या और लूट के बाद था फरार..

तीन दोस्तों की हुई मौत

Bihar Road Accident: मिली जानकारी के अनुसार, तीन दोस्त एक कार पर सवार होकर पूर्णिया से आ रहे थे, तभी मकनपुर चौक का पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। वाहनों की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टकराने के बाद कार की छत उड़ गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान भवानीपुर निवासी मनोज यादव (30), कैपिस्टर यादव (32) और खगड़िया निवासी प्रभाकर यादव (28) के रूप में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers