भागलपुर : Bihar Road Accident: बिहार में भागलपुर जिले से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। गोपालपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ट्रक और कार की टक्कर में कार में सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मकनपुर चौक का पास ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई।
Bihar Road Accident: मिली जानकारी के अनुसार, तीन दोस्त एक कार पर सवार होकर पूर्णिया से आ रहे थे, तभी मकनपुर चौक का पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। वाहनों की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टकराने के बाद कार की छत उड़ गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान भवानीपुर निवासी मनोज यादव (30), कैपिस्टर यादव (32) और खगड़िया निवासी प्रभाकर यादव (28) के रूप में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खबर बिहार बीपीएससी किशोर
15 hours agoबिहार : लालू यादव से मुलाकात के सवाल पर भड़के…
17 hours agoBihar Politics: बिहार में फिर होगा RJD और JDU का…
18 hours ago