जमुई, 21 मार्च (भाषा) बिहार के जमुई जिले में एक महिला का शव उसके घर के एक कमरे में संदेहास्पद स्थिति में पड़ा मिला है।
जमुई सदर पुलिस उपाधीक्षक सतीश सुमन ने शुक्रवार को बताया कि मृतका सुमित्रा देवी (45) का शव कल घर के एक कमरे से बरामद किया गया था ।
उन्होंने बताया कि सुमित्रा देवी के पति नवीन कुमार द्वारा बृहस्पतिवार को गिद्धौर थाने में दिए गए लिखित आवेदन पर इस मामले में हत्या सहित अन्य संगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतका के पति ने मामले में अपनी पत्नी की हत्या की आशंका जतायी है।
भाषा अनवर नरेश
नरेश