रात में प्रेमी के साथ संबंध बना रही थी पत्नी, अचानक आ धमका पति, फिर…

पत्नी के किसी अन्य शख्स के साथ अवैध संबंध बन गए। बताया जा रहा है कि महिला के पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इस बाद जो हुआ, वो काफी दिल दहलाने वाला है।

  •  
  • Publish Date - January 6, 2022 / 06:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 01:25 AM IST

wife was having relationship with lover

लखीसराय, 06 जनवरी 2022। बिहार के लखीसराय से अवैध संबंधों में हुई हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि महिला का पति महीनों घर के काम से गायब रहता था। इस बीच उसकी पत्नी के किसी अन्य शख्स के साथ अवैध संबंध बन गए। बताया जा रहा है कि महिला के पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इस बाद जो हुआ, वो काफी दिल दहलाने वाला है।

read more:मैनचेस्टर सिटी में कोरोना संक्रमण, सीरी ए के चार मैच स्थगित
मामला लखीसराय जिले के मेदनीचौक थाने के ऋषि पहाड़पुर गांव का है। गांव से कुछ दिन पहले एक लड़का गायब हो गया था, बुधवार को रोहित की लाश नदी से बरामद हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की फिर पता चला कि मृतक युवक के गांव की एक ही एक महिला के साथ अवैध संबंध थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पुरन पासवान पटना में राजमिस्त्री था और वो घर से बाहर ज्यादा रहता था, इस दौरान उसकी पत्नी के संबंध पड़ोस में रहने वाले गांव के ही एक युवक रोहित यादव से हो गए। अचानक 31 दिसंबर को पुरन पासवान देर रात पटना से लौटा। उसने अपनी पत्नी को रोहित के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। पासवान ने पत्नी को तो कुछ नहीं कहा, लेकिन रोहित यादव के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया। शव को ठिकाने लगाने में आरोपी की पत्नी से भी उसका साथ दिया।

wife was having relationship with lover

read more:हरित ऊर्जा गलियारे के दूसरे चरण के लिए 12,031 करोड़ रुपये स्वीकृत
रोहित के गायब होने की सूचना पर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया, विशेष टीम ने मामले की जांच शुरू की और सर्विलांस और फोन कॉल से पुलिस को पता लगा कि मृतक की आखिरी बार बात पिंकी देवी से हुई है। पुलिस ने तुरंत ही पिंकी देवी को पूछताछ के लिए उठाया, उसके बाद पूरे राज से पर्दाफाश हो गया।

पिंकी देवी की निशानदेही पर पुलिस ने पटना से पुरन पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया, पुलिस के मुताबिक पुरन पासवान और पिंकी देवी ने मिलकर रोहित यादव की हत्या की थी और शव को नदी में फेंक दिया था। रोहित 31 दिसंबर को गायब हुआ था और तीन जनवरी को उसका मामला दर्ज किया गया था। दोनों आरोपियों पर अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।