Bihar Bridge Collapse Video: एक हफ्ते में चौथा पुल पानी में समाया, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान

Bihar Bridge Collapse Video: बिहार में एक के बाद एक लगातार पुल गिरने के मामले सामने आ रहे हैं। एक हफ्ते के भीतर प्रदेश में चौथा पुल गिरा है।

  •  
  • Publish Date - June 28, 2024 / 07:36 AM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 07:36 AM IST

पटना : Bihar Bridge Collapse Video: बिहार में एक के बाद एक लगातार पुल गिरने के मामले सामने आ रहे हैं। एक हफ्ते के भीतर प्रदेश में चौथा पुल गिरा है। यह पुल किशनगंज जिले में स्थित था जो गुरूवार को पानी में समा गया। किशनगंज के जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा कि बहादुरगंज प्रखंड में स्थित यह पुल 70 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा था। उन्होंने कहा,‘‘ यह पुल 2011 में कनकई नदी को महानंदा से जोड़ने वाली एक छोटी सहायक नदी मड़िया पर बनाया गया था। नेपाल में जलग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण जल स्तर अचानक बढ़ गया है। पुल के खंभों में से एक तेज धारा का सामना नहीं कर सका।’’

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : प्रदेश में मौसम ने ली करवट, राजधानी समेत इन इलाकों में सुबह से हो रही बारिश, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल 

पहले भी तीन जगह हो चुकी है घटनाएं

Bihar Bridge Collapse Video: सिंगला ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की आवाजाही को रोकने के लिए पुल के दोनों छोर पर ‘बैरिकेडिंग’ (अवरोधक लगाना) की गई है।

बिहार में पिछले सप्ताह अररिया, सिवान और अररिया जिलों से पुल ढ़हने की तीन घटनाएं सामने आई हैं। पिछले कुछ वर्षों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में इसी तरह की कई घटनाएं हुई हैं पर इनमें कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि इन घटनाओं से राज्य में सरकारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp