मधेपुरा, 24 मार्च (भाषा) बिहार के मधेपुरा जिला के सदर थाना अंतर्गत तुलसीबारी गांव में पंचों की मौजूदगी में एक महिला को कथित रूप से अर्धनग्न कर बुरी तरह पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते बृहस्पतिवार को बताया कि मामले की जांचकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस पीड़िता से बयान लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Read more : CSK की कप्तानी मिलते ही सामने आया रविंद्र जडेजा का बड़ा बयान, MS Dhoni को लेकर कही ये बड़ी बात
20 मार्च को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कथित रूप से दिख रहा है कि सुलगते आग में से एक डंडा निकाल कर महिला की बुरी तरह पिटाई की जा रही है और उसे अर्धनग्न किया जा रहा है। वीडियो में कथित रूप से दिख रहा है कि रहम की गुहार लगा रही महिला की उस समय तक पिटाई की गयी जबतक वह बेहोश होकर जमीन पर गिर नहीं गई ।
Read more : ‘लैला मजनूं की मजार’ जहां पूरी होती है प्रेमियों की मुराद, अब प्रशासन इसे बना रही पर्यटन स्थल
महिला का आरोप है कि जब वह 19-20 मार्च की रात्रि में पास के एक खेत में शौच करने गई थी, तभी उसके पड़ोस में रहने वाले शंकर दास, प्रदीप दास, पिंटू दास, अभय दास और अन्य युवकों ने उसके चरित्र पर उंगली उठाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया और वीडियो बनाकर इस घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी दी थी । पीड़िता का कहना है कि उसने लोक लज्जा और जान से मार देने की धमकी के डर से इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताया लेकिन दूसरे दिन उसे पंचायती में बुलाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और उसे अर्धनग्न किया गया।
पीड़िता के पति गांव से बाहर मजदूरी करते हैं और वह अपने घर में सास-ससुर के साथ रहती है । घटना की सूचना मिलने पर महिला के पति ने उसे इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचित किया।