Tejashwi Yadav On Nitish Kumar

Bihar Floor Test: ‘PM मोदी गारंटी दें, नीतीश कुमार फिर पलटेंगे या नहीं?’ विधानसभा में तेजस्वी यादव ने जमकर साधा निशाना

Tejashwi Yadav On Nitish Kumar: 'PM मोदी गारंटी दें, नीतीश कुमार फिर पलटेंगे या नहीं..' विधानसभा में तेजस्वी यादव ने जमकर कसा तंज

Edited By :  
Modified Date: February 12, 2024 / 03:06 PM IST
,
Published Date: February 12, 2024 2:56 pm IST

Tejashwi Yadav On Nitish Kumar: पटना। बिहार की राजनीतिक उठापटक के बीच विधानसभा में लगातार पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे हैं। इसी बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीएम नी​तीश कुमार और बीजेपी पर ​जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने कहा कि आप बिन बताए गर्वनर हाउस चले गए कम से कम पूछ तो लेते या बता तो देते, कोई कंफ्यूजन था तो लेकिन आप 9वीं बार सीएम बने इसके लिए बधाई देता हूं लेकिन एक ही टर्म में 3 बार बने ये अदभूत नजारा पहली बार मैंने देखा है।

Read more: Loksabha Election: ‘हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य’, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान… 

वहीं तेजस्वी यादव ने नी​तीश कुमार और बीजेपी पर तंज कसा कि ‘आपने कहा था कि मर जाएंगे, मिट जाएंगे। आपने कहा था कि आपका एक ही लक्ष्य है कि देश के विपक्ष को लामबंद कर के तानाशाह को हटाना है। बिहार की जनता समझना चाहती कि आप कभी इधर रहते हैं, कभी उधर रहते हैं, ऐसा क्या हो गया। मोदी जी गारंटी लेंगे क्या कि ये फिर से पलटेंगे कि नहीं पलटेंगें?’

Read more: Road Accident: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुआ बड़ा हादसा, दो मजदूरों की मौत, 6 से अधिक घायल… 

Tejashwi Yadav On Nitish Kumar: तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने कई बार सार्वजनिक रूप से कहा कि अब तेजस्वी ही आगे बढ़ेगा लेकिन शायद मेरे साथ वनवास वाली स्थिति हो। मैं मानता हूं कि जरूर कोई मजबूरी रही होगी लेकिन मैं इसे वनवास नहीं मानता। पहली बार भी जब नीतीश कुमार ने ऐसा किया था तो कहा था जो है वो क्लियर करिए आप तेजस्वी… तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी को मैं इज्जत देता हूं और आगे भी दूंगा। बिहार की जनता ये जानना चाहती है कि आप क्यों इधर-उधर भागते हैं।

 

 

 

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

 
Flowers