Tej Pratap Yadav made the policeman dance

Tej Pratap Yadav Video Viral: ‘ये सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो..’ तेज प्रताप यादव ने पुलिसकर्मी से वर्दी में कराया डांस, बीजेपी ने कहा- ‘जैसा पिता वैसा पुत्र’

Tej Pratap Yadav Video Viral: 'ये सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो..' तेज प्रताप यादव ने पुलिसकर्मी से वर्दी में कराया डांस, बीजेपी ने कहा- 'जैसा पिता वैसा पुत्र' |

Edited By :  
Modified Date: March 16, 2025 / 07:49 AM IST
,
Published Date: March 16, 2025 7:49 am IST
HIGHLIGHTS
  • तेज प्रताप यादन ने एक पुलिसकर्मी को आदेश दिया कि अगर उसने ठुमका नहीं लगाया, तो सस्पेंड कर दिए जाओगे।
  • एक पुलिसकर्मी को उनके कहने पर नाचते हुए देखा जा सकता है।
  • भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तेज प्रताप की हरकत की निंदा की।

पटना। Tej Pratap Yadav Video Viral: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शनिवार को उस समय एक नये विवाद में घिर गए, जब उन्होंने एक पुलिसकर्मी को आदेश दिया कि अगर उसने ठुमका नहीं लगाया, तो उसे निलंबन का सामना करना पड़ेगा। हसनपुर से विधायक तेज प्रताप के आधिकारिक आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर साझा किया जा रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी को उनके कहने पर नाचते हुए देखा जा सकता है।

read more: Ravivar Ke Upay in Hindi: आज के दिन करें ये खास उपाय! सूर्यदेव हो जाएंगे प्रसन्न, हर कार्य में मिलेगी सफलता 

इस वीडियो में तेज प्रताप एक अस्थायी मंच पर रखे सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में माइक है। वह पुलिसकर्मी से यह कहते दिखाई दे रहे हैं, “ऐ सिपाही, ऐ दीपक, अभी एक गाना बजाएंगे, जिस पर तुमको ठुमका लगाना पड़ेगा। नहीं लगाओगे, तो तुमको सस्पेंड कर देंगे। बुरा न मानो होली है। वीडियो में नजर आ रहा है कि वर्दीधारी पुलिसकर्मी तेज प्रताप की बात का बुरा नहीं मानता, लेकिन वह “ठुमका” लगाने के बजाय उन्हें खुश करने के लिए अपना दाहिना हाथ हवा में लहराता है।

समारोह में तेज प्रताप ने अपने पिता द्वारा आयोजित की जाने वाली “कपड़ा फाड़ होली” की याद दिलाते हुए अपने से मिलने आए समर्थकों के कपड़े फाड़े। वह अपने घर के पास से गुजरने वाली सड़क पर स्कूटर चलाते हुए और जोर-जोर से “हैप्पी होली पलटू चाचा” कहते भी दिखाई दिए। तेज प्रताप का इशारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर था, जिन्होंने राजद से दो बार गठबंधन किया और दोनों बार उसका साथ छोड़ दिया।

बीजेपी ने आरजेडी पर साधा निशाना

तेज प्रताप का इशारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर था, जिन्होंने राजद से दो बार गठबंधन किया और दोनों बार उसका साथ छोड़ दिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तेज प्रताप की हरकत की निंदा की। उन्होंने कहा, “जैसा पिता वैसा पुत्र। पहले पिता मुख्यमंत्री के रूप में कानून को अपने इशारों पर नचवाते थे और उन्होंने बिहार को जंगल राज में तब्दील कर दिया। अब बेटा सत्ता से बाहर होने के बावजूद उसी तरह से धमकी और दबंगई से कानून और उसके रखवालों को नचवाने की कोशिश करता है।”

पूनावाला ने कहा, “वह (तेज प्रताप) पुलिसकर्मी को धमकी देते हैं कि अगर वह नहीं नाचेगा तो, उसे निलंबित कर दिया जाएगा। इससे पता चलता है कि राजद जंगल राज में विश्वास करती है… अगर वे गलती से भी सत्ता में आ गए, तो कानून की धज्जियां उड़ाएंगे और कानून के रखवालों को नचवाएंगे… यह तो बस एक ट्रेलर है। इसलिए, उन्हें सत्ता से दूर रखना जरूरी है।”

तेज प्रताप यादव का वीडियो वायरल क्यों हुआ?

तेज प्रताप यादव का वीडियो वायरल हुआ क्योंकि उन्होंने एक पुलिसकर्मी को होली मिलन समारोह में नाचने के लिए कहा और नहीं नाचने पर उसे निलंबित करने की धमकी दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया।

तेज प्रताप यादव ने पुलिसकर्मी से क्या कहा था?

तेज प्रताप यादव ने पुलिसकर्मी से कहा, "ऐ सिपाही, ऐ दीपक, अगर तुम ठुमका नहीं लगाओगे तो तुम्हें सस्पेंड कर दूंगा।" इसके बाद पुलिसकर्मी ने उनके कहने पर नाचने के बजाय हाथ लहराया।

तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में क्या कहा?

तेज प्रताप यादव ने अपनी होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिया और कहा, "हैप्पी होली पलटू चाचा," जो उनके बार-बार राजद से गठबंधन करने और फिर छोड़ने के संदर्भ में था।

बीजेपी ने तेज प्रताप यादव के इस व्यवहार पर क्या प्रतिक्रिया दी?

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तेज प्रताप यादव की इस हरकत की निंदा की और कहा कि वह बिहार में जंगल राज को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि राजद सत्ता में आया तो कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जाएंगी।

तेज प्रताप यादव के वायरल वीडियो को लेकर क्या विवाद हो सकता है?

तेज प्रताप यादव के वायरल वीडियो को लेकर विपक्षी दलों ने इस पर सवाल उठाए हैं, खासकर उनके द्वारा पुलिसकर्मी को धमकी देने और नाचने का आदेश देने के कारण इसे विवादित माना जा रहा है।
 
Flowers