पटना, 17 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर राज्य में 15 दिवसीय सामाजिक सेवा कार्यक्रम की शुरुआत की और मोदी को ‘आधुनिक विश्वकर्मा’ करार दिया।
बिहार इकाई ने इस ‘सेवा पखवाड़ा’ के पहले दिन मोदी के जीवन और कार्यों पर एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने किया।
पार्टी की युवा शाखा द्वारा रक्तदान शिविर भी लगाया गया।
चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में मोदी के जीवन संघर्षों एवं राष्ट्र निर्माण के मार्ग पर आधारित उनकी प्रदर्शनी का अवलोकन कर जीवन प्रेरणा हासिल की।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी प्रधानमंत्री को ‘आधुनिक विश्वकर्मा’ बताया।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटना के एक निजी स्कूल में भगवान विश्वकर्मा जैसा दिखने वाला मोदी का चित्र बनाया और आरती की।
इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
भाजपा का यह समाज सेवा कार्यक्रम दो अक्टूबर तक जारी रहेगा।
भाषा अनवर जितेंद्र
जितेंद्र