पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने चरवाहे और 17 भेड़ों को कुचला

पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने चरवाहे और 17 भेड़ों को कुचला

  •  
  • Publish Date - March 12, 2025 / 01:28 PM IST,
    Updated On - March 12, 2025 / 01:28 PM IST

पटना, 12 मार्च (भाषा) पटना जिले के पुनपुन इलाके में बुधवार को एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने एक चरवाहे और उसकी 17 भेड़ों को कुचल दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक चरवाहे की पहचान मिथिलेश भगत के रूप में हुई है।

मसौढ़ी-2 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) कन्हैया सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘आज प्रातः पुनपुन थानांतर्गत ग्राम सम्मनचक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 22 पर एक अज्ञात ट्रक ने एक व्यक्ति एवं उसकी भेड़ों को कुचल दिया। घटना में 10 अन्य भेड़ घायल हो गईं ।’

उन्होंने बताया कि सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस टीम ने पशुपालक पदाधिकारी को सूचित किया एवं मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

भाषा अनवर नोमान

नोमान