पटना, 30 मार्च (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बिहार में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
शनिवार शाम यहां पहुंचे शाह पटना में सहकारिता मंत्रालय के एक समारोह को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह गोपालगंज जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
गोपालगंज से लौटने के बाद शाह पटना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की अहम बैठक के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जाएंगे। इसके बाद शाम को वह राज्य से रवाना हो जाएंगे।
भाषा अनवर नेत्रपाल
नेत्रपाल