बिहार के नये पुलिस महानिदेशक बने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विनय कुमार |

बिहार के नये पुलिस महानिदेशक बने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विनय कुमार

बिहार के नये पुलिस महानिदेशक बने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विनय कुमार

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 10:32 PM IST
,
Published Date: December 13, 2024 10:32 pm IST

पटना, 13 दिसंबर (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी विनय कुमार को शुक्रवार को बिहार का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया।

वर्ष 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी को 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज के स्थान पर नियुक्त किया गया है। राज 30 अगस्त 2024 से कार्यवाहक डीजीपी थे और वह दिसंबर 2025 में सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

बिहार के गृह विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार विनय कुमार दो वर्ष के कार्यकाल के लिए राज्य पुलिस के प्रमुख होंगे।

इसके अलावा, वह बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक-सह- अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद पर भी काम करेंगे।

अधिसूचना में बताया गय कि अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जे.एस. गंगवार को राज्य सतर्कता विभाग का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers