Bihar Politics News

Bihar Politics News : सम्राट चौधरी को चुना गया BJP विधायक दल का नेता, कहा- ‘यह मेरे लिए भावुक क्षण’..

Bihar Politics News : इस बीच सम्राट चौधरी का एक बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि, यह मेरे लिए भावुक क्षण है।

Edited By :   Modified Date:  January 28, 2024 / 01:43 PM IST, Published Date : January 28, 2024/12:31 pm IST

Bihar Politics News : पटना। बिहार में मचे सियासी बवाल के बीच बड़ी खबर सामने आई है। आज नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि वो अब भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार का गठन करेंगे। नई सरकार के लिए नीतीश कुमार शाम 4 बजे दावा पेश कर सकते हैं। वहीं, खबर ये भी है कि नीतीश कुमार को भाजपा ने अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है। बता दें कि अभी तक नीतीश कुमार ने 8 बार इस्तीफ दिया है तो वहीं 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे। ऐसा करने वाले नीतीश कुमार भारत के पहले सीएम भी बन चुके हैं।

read more : Mann Ki Baat Live: पीएम मोदी के मन की बात.. छत्तीसगढ़ के पद्मश्री हेमचंद मांझी के योगदान का किया जिक्र, पढ़े आप भी..

बता दें कि नीतीश कुमार आज शाम को शपथ ले सकते हैं। बीजेपी और जेडीयू की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है। तो वहीं बीजेपी की ओर से दो डिप्टी सीएम रहेंगे। सूत्रों के अनुसार, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बिहार के डिप्टी सीएम हो सकते हैं। इस बीच सम्राट चौधरी का एक बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि, यह मेरे लिए भावुक क्षण है कि आज सरकार में काम करने के लिए विधानमंडल के नेता के तौर पर मेरा चयन किया गया। मैं पार्टी नेतृत्व और सभी विधायकों का धन्यवाद देता हूं।

बिहार की सियासत के बीच विनोद तावड़े का बयान

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, “विधायक दल की बैठक में…सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से राज्य के लोगों के कल्याण के लिए भाजपा, जदयू और अन्य एनडीए सहयोगियों के साथ बिहार में एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव पारित किया। सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है…”

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वह आज शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। खबर है कि सीएम नीतीश के साथ बीजेपी की तरफ से 3 मंत्री भी शपथ लेंगे। उधर हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने एनडीए की सरकार बनाने के लिए बीजेपी को अपना समर्थन पत्र दिया है।

 

बिहार में सीटों का समीकरण

सीटों की बात करें तो बिहार विधानसभा में अभी जेडीयू के पास 45 विधायक हैं, वहीं बीजेपी के पास 76 और जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के पास 4 विधायक हैं। ऐसे में इन तीनों दलों के पास कुल 125 विधायक हैं, जो सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत के जादुई आंकड़े 122 से तीन ज्यादा हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp