रोहतास (बिहार),25 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल पुलिस ने बिहार पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में रोहतास जिले से एक महिला को विभिन्न सरकारी विभागों के फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
आरोपी की पहचान बलिहार गांव निवासी पिंकी कुमार (24) के रूप में की गई है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने उसके बैंक खाते से 11 करोड़ रुपये भी जब्त किए हैं।
पुलिस ने बताया कि हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अब तक 64 लोगों को विभिन्न सरकारी विभागों के फर्जी नियुक्ति पत्र दिए हैं।
रोहतास के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘‘पिंकी कुमार को पश्चिम बंगाल पुलिस ने बिहार पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में शनिवार को सूर्यपुरा पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आने वाले उसके गांव से गिरफ्तार किया। पश्चिम बंगाल पुलिस की एक टीम ने 23 जून को सूर्यपुरा पुलिस थाने के अधिकारियों से मुलाकात की। आरोपी के खिलाफ मामले की जांच करने के बाद दोनों राज्यों की पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
बयान में कहा गया, ‘‘ एक रेलवे कर्मचारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार लोगों सुरेश दीपक,भूपेंद्र शर्मा,पारस नाथ और कार्तिकेय के खिलाफ मामला दर्ज किया था क्योंकि उनके पास पश्चिम बंगाल के सियालदह रेलवे डिवीजन में विभिन्न पदों के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र थे। जांच के दौरान सभी चारों ने कहा कि उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र पिंकी ने दिए हैं।’’
पश्चिम बंगाल पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर पश्चिम बंगाल ले गई है।
बयान में कहा गया, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अब तक 64 लोगों को विभिन्न सरकारी विभागों के फर्जी नियुक्ति पत्र बांटे हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस ने उसके बैंक खाते से 11 करोड़ रुपये भी जब्त किए हैं।’’
भाषा शोभना नरेश
नरेश