पटना: Bettiah DEO Raid बिहार में विजिलेंस विभाग (केन्द्रीय सतर्कता आयोग) ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस विभाग ने शिक्षा विभाग के अफसर के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में कैश बरामद की है। इसके अलावा विभाग ने कई जिलों में भी रेड मारी है।
Bettiah DEO Raid दरअसल, विजिलेंस विभाग को शिकायत मिली थी कि डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की है। शिकायत के आधार पर विभाग ने आज सुबह से ही उनके ठिकानों पर पहुंचकर उनकी घर की तलाशी ली। जिसमें विजिलेंस विभाग को बड़ी मात्रा में कैश मिली है। बताया जा रहा है कि सुबह से ही विजिलेंस टीम डीईओ के घर दबिश दी है। जांच में अब तक भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। अफसरों ने नोट गिनने के लिए मशीन भी मंगाई है।
सुबह सुबह हुई बेतिया जिले में काईवाई से पूरे शिक्षा विभाग में कोहराम मच गया है। विजिलेंस विभाग की टीम में डीईओ रजनीकांत प्रवीण के बेतिया स्थित किराए के मकान में भी जांच शुरू कर दी है। साथ ही रजनीकांत प्रवीण पूछताछ जारी है।
आपको बता दें कि डीईओ रजनीकांत प्रवीण पिछले तीन वर्षों से बेतिया में पदस्थापित हैं। बताया जा रहा है जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के आवास जो रुपये मिले हैं वो एक करोड़ से अधिक हैं। विजिलेंस टीम उनके घर में कई घंटे से मौजूद है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है
इंदौर : पार्षद के घर हमले मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार || आगे देखिए दूसरी बड़ी खबर#MadhyaPradesh | #MadhyaPradeshNews | #CrimeNews | #crime | #Chhattisgarh | #CGNews
— IBC24 News (@IBC24News) January 23, 2025