राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना आएंगे

राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना आएंगे

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 08:08 PM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 08:08 PM IST

पटना, 14 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस सप्ताह के अंत में पटना में होंगे और वह संविधान की रक्षा के विषय पर आधारित एक संवाद सम्मेलन में भाग लेंगे।

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और पार्टी विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने 18 जनवरी को गांधी की प्रस्तावित यात्रा के बारे में मंगलवार को यह जानकारी दी।

सिंह ने कहा, ‘लोकसभा में विपक्ष के नेता बनने के बाद हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पहली बार बिहार आएंगे। इस यात्रा से पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेगा।’

राज्यसभा सदस्य ने बताया कि अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान गांधी पार्टी के राज्य मुख्यालय ‘सदाकत आश्रम’ का भी दौरा करेंगे जहां वह एक नवनिर्मित स्टाफ क्वार्टर और एक नवीनीकृत सभागार का उद्घाटन करेंगे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘स्टाफ क्वार्टर का नाम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया है। नवीनीकृत सभागार का नाम राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है।’

खान ने कहा कि गांधी पटना के बापू सभागार में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को भी संबोधित करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘सम्मेलन में गांधी सामाजिक कार्यों में शामिल संगठनों के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे, जैसा उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान किया था।’

सिंह ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘अगर हमारे किसी सहयोगी दल के नेता ने गांधी की यात्रा के दौरान उनसे मिलने की इच्छा जताई तो इसकी व्यवस्था की जाएगी।’

भाषा अनवर नोमान

नोमान