राहुल ने बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों से की मुलाकात

राहुल ने बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों से की मुलाकात

  •  
  • Publish Date - January 18, 2025 / 11:16 PM IST,
    Updated On - January 18, 2025 / 11:16 PM IST

पटना, 18 जनवरी (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में कथित अनियमितताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से शनिवार को मुलाकात की और उनके आंदोलन को अपना समर्थन दिया।

राहुल ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के साथ वक्त भी बिताया।

राहुल ने प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ एक होटल में मुलाकात भी की।

प्रतिनिधिमंडल ने राहुल से गर्दनीबाग का दौरा करने का आग्रह किया, जहां कई अभ्यर्थी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर चौबीसों घंटे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सीतामढ़ी के छात्र सुमन सौरभ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने राहुल गांधी से गर्दनीबाग आने का आग्रह किया, जो हमारी ‘धर्मभूमि’ और ‘कर्मभूमि’ है।’’

उन्होंने कहा, “राहुल कुछ समय के लिए वहां जाएंगे। वह लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं और उन्हें पूरा देश जानता है। उनका समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है।”

इसके बाद राहुल गर्दनीबाग पहुंचे और वहां धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों के बीच एक अस्थायी तंबू के नीचे बैठ गए।

प्रदर्शनकारियों ने कहा, ‘‘हम दोबारा परीक्षा चाहते हैं।’’

प्रदर्शन को समर्थन दे रहे लोकप्रिय शिक्षक ‘रामांशु सर’ ने राहुल गांधी को अपने मोबाइल फोन पर पिछले महीने प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किये जाने के वीडियो दिखाया।

शिक्षक ने कहा, ‘‘लाठीचार्ज ने मुझे ब्रिटिश राज की याद दिला दी, जब आजादी की मांग करने वालों को तोप के गोले से बांधकर उड़ा दिया जाता था। हमने राहुल गांधी को इन घटनाओं से अवगत कराया है। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह इस मामले को दिल्ली में संसद के भीतर उठाएंगे।’’

राहुल गांधी ने बाद में सोशल मीडिया मंच एक्स पर आंदोलनकारी छात्रों के साथ मुलाकात की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘पटना में गर्दनीबाग धरनास्थल जाकर आंदोलन कर रहे छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि किस तरह बीपीएससी अन्याय कर रही है और बिहार सरकार लाठी डंडे की चोट दे रही है।’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने लिखा, ‘मोदी जी कहते हैं कि बिहार में डबल इंजन वाली सरकार है। लेकिन, फेल हो चुके इस इंजन से गरीब मेहनती छात्रों के सपनों को कुचला जा रहा है, युवा शक्ति के साथ अन्याय हो रहा है। सरकारी नौकरी की कोई भी भर्ती इनसे बिना पेपर लीक या धांधली के पूरी नहीं होती।’

राहुल ने लिखा, ‘छात्रों ने बताया कि बीपीएससी की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन नहीं होना चाहिए। इस दागदार परीक्षा को रद्द करके ईमानदारी से दोबारा परीक्षा करवानी चाहिए।’

उन्होंने लिखा, ‘मैं मुख्यमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि वह प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों के खिलाफ लाठीचार्ज करवाने और असंवेदनशीलता दिखाने की बजाए इनसे मिलकर इनकी मांगों को सुनें और गंभीरता से विचार करें। क्योंकि जब इतनी बड़ी परीक्षा में पेपर लीक होता है या किसी भी तरह की धांधली होती है तब दूर गावों से आकर, शहरों के छोटे-छोटे कमरों में तपस्या कर रहे लाखों गरीब छात्रों का सपना टूटता है और उनके साथ अन्याय होता है। आज के एकलव्य का अंगूठा काटकर, उन पर अन्याय नहीं किया जा सकता।’

बता दें कि 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों के बीच परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का एक समूह प्रदर्शन कर रहा है।

भाषा

अनवर, रवि कांत रवि कांत