बिहार: राहुल गांधी ने लालू, तेजस्वी, राबड़ी यादव से मुलाकात की

बिहार: राहुल गांधी ने लालू, तेजस्वी, राबड़ी यादव से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - January 18, 2025 / 09:14 PM IST,
    Updated On - January 18, 2025 / 09:14 PM IST

पटना, 18 जनवरी (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को यहां अपने बिहार दौरे के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मुलाकात की।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को तेजस्वी यादव ने पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर आमंत्रित किया था।

तेजस्वी ने राहुल के साथ मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने उनसे (राहुल) कहा था कि हमारे संबंधित कार्यक्रम पूरे होने के बाद मेरा पूरा परिवार उनसे मिलकर प्रसन्न होगा। उन्होंने कहा था कि वह हमारे घर आएंगे।’’

राहुल, बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से मुलाकात और पार्टी के राज्य मुख्यालय में एक समारोह को संबोधित करने के बाद 10, सर्कुलर रोड पहुंचे।

पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद राहुल का यह पहला बिहार दौरा था।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के साथ पार्टी की राज्य इकाई के कई अन्य नेता भी मौजूद थे।

राहुल के इस दौरे से उम्मीद जतायी जा रही है कि इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजद और कांग्रेस के बीच संबंधों में नरमी आएगी।

भाषा अनवर जितेंद्र

जितेंद्र