Bihar Crime News: पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 32 वर्षीय महिला और उसके तीन बच्चों के शव उनकी झोपड़ी के अंदर लटके हुए पाए गए। घटना रौता थाना क्षेत्र के किलापारा गांव की बताई जा रही है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला और उसके तीन बच्चे – दो लड़के और एक लड़की बुधवार देर रात अपनी झोपड़ी में साड़ियों के फंदे से लटके पाए गए। मृतकों की पहचान बबीता देवी (32), बेटी रिया (आठ) और दो बेटों सूरज कुमार (पांच) और सुजीत कुमार (तीन) के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार घटना के समय बबीता देवी के पति रवि शर्मा मौजूद नहीं थे।
Bihar Crime News: बैसी के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) आदित्य कुमार ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’’ एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि ग्रामीणों का दावा है कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी।
Follow us on your favorite platform: