प्रेमी के आफिस पहुंची गर्भवती प्रेमिका, कॉलर पकड़कर शादी के लिए ले गई मंदिर, हाई वोल्टेज ड्रामा |

प्रेमी के आफिस पहुंची गर्भवती प्रेमिका, कॉलर पकड़कर शादी के लिए ले गई मंदिर, हाई वोल्टेज ड्रामा

भागलपुर में एक प्रेमिका अपने प्रेमी के दफ्तार पहुंची और उसका कलर पकड़कर जबरन शादी के लिए मंदिर लेकर पहुंच गई। प्रेमिका का आरोप है कि पिछले दो सालों से प्रेम संबंध है। कई बार दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने और वह डेढ़ माह की गर्भवती है। मगर, प्रेमी शादी से दूर भाग रहा है।

Edited By :  
Modified Date: May 25, 2023 / 11:28 PM IST
,
Published Date: May 25, 2023 11:28 pm IST

Pregnant girlfriend reached boyfriend’s office भागलपुर। बिहार के भागलपुर में एक प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। प्रेमिका अपने प्रेमी के ऑफिस पहुंची और उसे कॉलर से पकड़कर जबरन खींचते हुए शादी के लिए मंदिर ले गई। मौके पर मौजूद लोग देखते ही रह गए। इस घटना का हाईवोल्टेज ड्रामा घंटों चला।

मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह घटना गुरुवार सुबह 10 बजे मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के भतोडिया गांव में हुई। प्रेमिका का आरोप है कि पिछले दो सालों उसके प्रेम संबंध हैं। कई बार दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने हैं और वह डेढ़ माह की गर्भवती है।

Pregnant girlfriend reached boyfriend’s office शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने उसकी मांग में सिंदूर भरा और अपने घर ले गया। मगर, उसके परिजनों ने अपनाने से इनकार कर दिया। इसके बाद से शादी की बात करने पर वह शादी से दूर भागता रहा। इसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ और प्रेमिका ने महिला थाने में अपने प्रेमी पर रेप केस का मामला दर्ज करा दिया। युवक कोर्ट से बेल पर बाहर आया, तो प्रेमिका उस पर फिर से शादी का दबाव बनाने लगी।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, दोनों को लाई थाने

इसी क्रम में वह खलीफाबाग चौक एक नवनिर्मित मकान में पहुंची। वहां उसका प्रेमी काम कर रहा था, फिर उसने प्रेमी का कॉलर पकड़ा और उसे खींचते हुए बुढ़ानाथ मंदिर ले गई। इस ड्रामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी जोड़े को गाड़ी में बैठा कर थाने ले गई। दोनों के परिजनों को भी थाने में बुलाया गया।

read more: जिले के इन तीन होनहारों ने रोशन किया बैतूल का नाम, दसवीं और बारहवीं में प्रदेश की टॉप टेन सूची में पाई जगह 

read more: Mp Board Class 12th Result : चंबल अंचल की बेटी ने बोर्ड एग्जाम में गाड़े सफलता के झंडे, टॉप 10 में बनाई जगह…. 

 
Flowers