प्रशांत किशोर की ‘पदयात्रा’ स्थगित, जानिए पीछे की पूरी सच्चाई…

प्रशांत किशोर की 'पदयात्रा' स्थगित, जानिए पीछे की पूरी सच्चाई : Prashant Kishor's 'Padyatra' postponed, know the whole truth behind...

  •  
  • Publish Date - May 15, 2023 / 10:16 PM IST,
    Updated On - May 15, 2023 / 11:00 PM IST

पटना । राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने सोमवार को खुलासा किया कि उन्हें चोट लगी है जिसके कारण वह करीब एक महीने तक बिहार में अपनी पदयात्रा से दूर रहेंगे। समस्तीपुर जिले में पत्रकारों से बात करते हुए आईपैक के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि गांधी जयंती पर शुरू हुई उनकी ‘‘पदयात्रा’’ अब मांसपेशियों में खिंचाव से उबर पाने पर लगभग 15 दिनों के बाद फिर से शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़े : कौन बनेगा कर्नाटक का सीएम, सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार, जानिए राज्य का पूरा राजनीतिक समीकरण...

किशोर ने समस्तीपुर के मोरवा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब मैं वैशाली जिले में था तब मुझे अपने बाएं पैर में कुछ तकलीफ महसूस हुई थी। वहां कुछ डॉक्टरों ने मेरा इलाज किया था। डॉक्टरों ने कहा कि यह मांसपेशियों में खिंचाव है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी अन्य स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं कर रहा हूं। खराब सड़कों पर लंबी दूरी चलने के कारण मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। मैंने उद्देश्य को लेकर ब्रेक लेने से इनकार कर दिया था।’’

यह भी पढ़े : इंस्पेक्टर विनीत दुबे का बीजापुर से रायपुर तबादला, डीजीपी ने जारी किए आदेश 

किशोर ने कहा, ‘‘यह सलाह दी गई है कि चूंकि बिहार के प्रत्येक स्थान को कवर करने में पदयात्रा में कई और महीने लगेंगे इसलिए मैं उपचार को लेकर कुछ समय के लिए रुका हूं’’। किशोर ने कहा, ‘‘लगभग 15 दिनों के बाद पदयात्रा इसी स्थान से उसी प्रारूप में और उसी तीव्रता के साथ फिर से शुरू होगी’’। उल्लेखनीय है कि जनसुराज अभियान के साथ हाल ही में कई सेवानिवृत्त आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी शामिल हुए हैं ।

यह भी पढ़े : प्रोफेसर ने छात्रा को बनाया हवस का शिकार, जान से मारने की दी धमकी, अब मामले पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान