बिहार: ‘वैनिटी वैन’ के बारे में पूछने वाले पत्रकार पर भड़के प्रशांत किशोर

बिहार: ‘वैनिटी वैन’ के बारे में पूछने वाले पत्रकार पर भड़के प्रशांत किशोर

  •  
  • Publish Date - January 4, 2025 / 04:39 PM IST,
    Updated On - January 4, 2025 / 04:39 PM IST

पटना, चार जनवरी (भाषा) जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पटना में आमरण अनशन स्थल के पास मौजूद ‘वैनिटी वैन’ के बारे में सवाल पूछे जाने पर शनिवार को भड़क गए।

पटना के गांधी मैदान से कुछ सौ मीटर की दूरी पर खड़ी ये ‘वैनिटी वैन’ कथित तौर पर कई लग्जरी सुविधाओं से लैस है।

किशोर ने बृहस्पतिवार शाम को बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में ‘आमरण अनशन’ शुरू किया था।

किशोर (47) ने सवाल पूछने वाली महिला पत्रकार से कहा, “आप वैनिटी वैन के बारे में क्या जानना चाहती हैं? आप देखना चाहती हैं कि मैं कहां शौच करता हूं।”

सवाल पर भड़के किशोर ने कहा, “ऐसा लगता है कि आपके लिए यह सवाल कि हम कहां शौच जाएं, बीपीएससी उम्मीदवारों के भविष्य से ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्या आप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके द्वारा प्राप्त सुविधाओं के बारे में सवाल पूछने की हिम्मत करेंगी?”

जिला प्रशासन ने किशोर और उनके 150 समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर धरना स्थल पर प्रदर्शन को ‘अवैध’ करार दिया।

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पटना उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार गर्दनी बाग में निर्दिष्ट स्थान के अलावा किसी अन्य स्थान पर धरने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

जिलाधिकारी ने बताया, “हम किशोर और उनके समर्थकों को धरना स्थल खाली करने का नोटिस दिया गया है और ऐसा न करने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।”

भाषा अनवर जितेंद्र

जितेंद्र