पटना में जद(यू) कार्यालय के बाहर नीतीश को भारत रत्न देने की मांग वाले पोस्टर लगे

पटना में जद(यू) कार्यालय के बाहर नीतीश को भारत रत्न देने की मांग वाले पोस्टर लगे

  •  
  • Publish Date - October 5, 2024 / 04:54 PM IST,
    Updated On - October 5, 2024 / 04:54 PM IST

पटना, पांच अक्टूबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हुए जनता दल (यूनाइटेड) ने शनिवार को राजधानी पटना में कई स्थानों पर पोस्टर लगाए।

ऐसा ही एक पोस्टर बीरचंद पटेल मार्ग स्थित जद(यू) कार्यालय के प्रवेश द्वार के ठीक बगल में देखा गया, जहां संयोग से पार्टी प्रमुख नीतीश कुमार राज्य कार्यकारिणी की बैठक में भाग ले रहे थे।

जद(यू) के एक नेता ने पहचान गुप्त रखे जाने की शर्त पर कहा, ‘‘हम यह नहीं कह सकते कि भारत रत्न की मांग जद(यू) का आधिकारिक रुख है। हो सकता है, विनम्रता के रुख कारण हमारे नेता इस तरह के अति उत्साह पर शायद त्योरियां चढ़ाएं । लेकिन, पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का दिल से यह मानना ​​है कि नीतीश कुमार देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के हकदार हैं।’’

नीतीश कुमार राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले व्यक्ति हैं, जो 2005 से राज्य में सत्ता की सर्वोच्च कुर्सी पर हैं, सिवाय कुछ महीनों के जब जीतन राम मांझी ने यह पद संभाला था।

बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश ही संभवत: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का नेतृत्व करेंगे। नीतीश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कृषि और रेल मंत्री भी रह चुके हैं।

इस बीच, विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने जद(यू) और उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच दरार डालने की कोशिश की तथा भाजपा पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया।

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा करते हुए कहा, ‘‘नीतीश कुमार पर भाजपा की ओर से कुर्सी खाली करने का दबाव है। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए जद(यू) की बैठक बुलाई गई है। भारत रत्न की मांग करने वाले पोस्टर इस बात का सबूत हैं कि पार्टी में अव्यवस्था है। ’’

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव