Porn Movie Played on Display Board of Railway Station

राजधानी के रेलवे स्टेशन की टीवी पर चलने लगी अश्लील फिल्म, देखकर शर्मसार हुए प्लेटफार्म पर खड़े यात्री

राजधानी के रेलवे स्टेशन की टीवी पर चलने लगी अश्लील फिल्म, देखकर शर्मसार हुए प्लेटफार्म पर खड़े यात्री! Porn Movie Played on Display Board

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2023 / 11:23 AM IST
,
Published Date: March 20, 2023 10:48 am IST

पटना: Porn Movie Played on Display Board of Railway Station बिहार की राजधानी के रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री उस वक्त शर्मसार हो गए, जब स्टेशन के डिस्प्ले पर अचानक पोर्न मूवी चलने लगा। बताया जा रहा है कि करीब तीन मिनट तक डिस्प्ले पर अश्लील वीडियो चलता रहा। वहीं, जब मामले की जानकारी आरपीएफ को लगी तो उन्होंने तुरंत डिस्प्ले को बंद कराया, लेकिन तब तक पूरे स्टेशन पर हड़कंप मच गया था।

Read More: येलो साड़ी में बला की खूबसूरत दिखीं मोनालिसा 

Porn Movie Played on Display Board of Railway Station मिली जानकारी के मुताबिक, प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर सुबह के वक्त करीब 9-10 बजे के बीच यह घटना हुई। प्लेटफॉर्म लगे टीवी सेट में जैसे ही यह फिल्म चली। वहां मौजूद कई लोगों ने रेलवे के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद रेलवे में मची खलबली मच गई।

Read More: ‘अश्लीलता और अभद्र भाषा रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई होगी’, OTT को लेकर केंद्रीय मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

बताया जा रहा है कि करीब तीन मिनट कुछ सेकंड तक पटना रेलवे स्टेशन पर लगे टीवी पर ब्लू फिल्म चलता रहा। घटना के बाद से पटना आरपीएफ इंचार्ज का नंबर स्वीच ऑफ आ रहा था। बता दें कि दत्ता कम्युनिकेशन संस्था को रेलवे स्टेशन परिसर में सूचना देने और तस्वीरें दिखाने की जिम्मेवारी दी गई थी।

Read More: भाई ही निकला भाई का हत्यारा, इस वजह से पत्नी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश 

दरअसल, टीवी सेट में पहले कुछ सूचनाएं दिखाई जा रही थी। इलके बाद अचानक से ब्लू फिल्म चलने लगी। दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers