Bihar Flood News: भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से भारी तबाही देखने को मिली। कई घर गंगा में विलीन हो गए हैं। आज सुबह से हो रही बारिश के बाद समस्तीपुर में सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया है, जिससे आने-जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है। भागलपुर जिले के नौगछिया में गंगा नदी के तट के पास एक झोपड़ी मिट्टी के कटाव के कारण बह गई।
#WATCH बिहार: भागलपुर जिले के नौगछिया में गंगा नदी के तट के पास एक झोपड़ी मिट्टी के कटाव के कारण बह गई। pic.twitter.com/HAd0VFlzp0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2023
Read more: स्वास्थ्य कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज 5वां दिन, स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई…
Bihar Flood News: बड़े पेड़, बिजली के खंभे, सड़क, बड़ी संख्या में मिट्टी सहित देखते ही देखते गांव गंगा में समाहित हो गया। बता दें कि बिहार में बीते 3 दिन से लगातार बारिश हो रही है और अगले 3 दिन तक ये सिलसिला जारी रहेगा। शुक्रवार को बेतिया, कटिहार, समस्तीपुर, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, मधुबनी में बारिश हो रही है। वहीं कई जिलों में बादल छाए हैं।