Patna Accident Big Update: पटना। पटना हादसे में इस वक्त एक बड़ा अपडेट सामने आया है जहां इस आगजनी की घटना में अब तक 6 लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आया है। तो वहीं 20 लोग झुलस गए हैं। बताया गया कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे आग की सूचना सामने आई और लगभग आधे घंटे के अंदर पूरी बिल्डिंग आग और धुएं से भर गई। होटल के बगल वाली बिल्डिंग में भी आग पहुंच गई और दोनों बिल्डिंग से सिर्फ आग और धुआं ही दिखा।
वहीं बताया जा रहा है कि स्टेशन रोड के पास स्थित पाल होटल में अचानक आग गई। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से ये आग लगी है। होटल में फंसे छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही कई लोगों के होटल में फंसे होने की भी संभावना है। घटनास्थल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू कर रहे हैं।
Patna Accident Big Update: होटल में लगी इस आग का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग की लपटें ऊंची-ऊंची उठ रही हैं। आदर्श होटल के पास लगी इस आग की वजह से आस-पास धुआं उठ रहा है। बताया जा रहा है कि आग लगने की ये घटना रेलवे स्टेशन से 50 मीटर की दूरी पर हुई है।
लालू प्रसाद की पेशकश पर नीतीश का जवाब, राजद से…
17 hours agoनीतीश ने की राजद की आलोचना करते हुए कहा, गलती…
20 hours agoNitish Kumar will Left NDA? NDA का साथ छोड़कर INDIA…
20 hours ago