पटना: Lathicharge on SDM सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति (SC) व जनजाति (ST) आरक्षण में क्रीमीलेयर पर दिए गए फैसले के खिलाफ आज दलित और आदिवासी संगठनों भारत बंद का अह्वान किया है। भारत बंद का पूरे देश में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। हालांकि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में भारत बंद का खास असर देखने को नहीं मिला है, लेकिन बिहार, झारखंड, ओडिशा सहित कई राज्यों में बंद का ताबड़तोड़ असर देखने को मिला। वहीं, सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Lathicharge on SDM सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस की टीम भारत बंद कराने आए लोगों पर लाठी भांज रही है। लेकिन प्रदर्शनकारियों पर लाठी भांजने में मस्त पुलिसकर्मी ये बात भी भूल गए कि सामने SDM साहब खड़े हैं और उन पर भी डंडे बरसा दिए। SDM को लाठी मारने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों एक फैसला सुनाया था, जिसमें कहा गया था कि सभी SC-ST जातियां और जनजातियां समान वर्ग नहीं हैं। कई जातियां ज्यादा पिछड़ी हो सकती हैं। इसके लिए अदालत ने सीवर की सफाई करने वाले और बुनकर का काम करने वालों का उदाहरण दिया था। उन्होंने कहा कि ये दोनों ही जातियां SC कैटेगरी में आती हैं। इस जाति से आने वाले लोग बाकी लोगों से ज्यादा पिछड़े हैं।
▶पटना का डाक बंगला चौराहा बना रण क्षेत्र
▶लाठी चार्ज के दौरान एसडीएम को भी लगी लाठी
▶पुलिस वाले ने गलती से #SDM पर ही भांज दी लाठी।#BiharPolice | #Bihar | #Patnanews | #Patna | #SCSTReservation | #BharatBand | #Reservation | #BreakingNews | #LatestNews | #ViralVideo pic.twitter.com/cBebdSVQz8— IBC24 News (@IBC24News) August 21, 2024