पटना: School will Open Sunday शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने प्रदेशभर के स्कूलों के लिए ऐसा फरमान जारी किया है जिसे लेकर हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल केके पाठक ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि अब शनिवार और रविवार को भी स्कूल खुलेंगे। अब सोचने वाली बात ये है कि आगामी दिनों में बोर्ड और स्थानीय स्तर पर परीक्षाएं होनी है और ऐसे समय में ये फरमान क्यों जारी किया गया है? तो चलिए आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों किया गया है।
School will Open Sunday दरअसल शिक्षा विभाग की ओर से जारी ये आदेश छात्रों के लिए नहीं बल्कि स्कूल स्टाफ के लिए जारी किय गया है। बताया जा रहा हे कि ये आदेश लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लिया गया है। केके पाठक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि चुनाव की तैयारी को लेकर स्कूलों में मरम्मती और आवश्यक किए जाएंगे। एसीए ने निर्देश दिया है कि स्कूलों के उपस्कर, लैब, रखरखाव और भवन मरम्मति के लिए लगभग 15 सौ करोड़ की राशि को खर्च करना है। इससे चुनाव में सहूलियत होगी और राशि लौटकर जाने का मामला भी नहीं बनेगा। राशि से भवनों के मरम्मत के साथ-साथ स्कूलों में बैंच डेस्क और अन्य सामानों की खरीदारी भी होगी।
पाठक ने कहा है कि छात्रों की पढ़ाई डिस्टर्ब नहीं हो इसके लिए छुट्टी के दिनों में विद्यालय का काम कराया जाए। दरअसल चुनाव से पहले मतदान केंद्र के तौर पर सभी स्कूलों के भवन और वहां बिजली, शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करना है। यह काम समय पर पूरे हो जाएं इसके लिए केके पाठक का नया आदेश आया है। इस फरमान से छात्रों को कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन जो शिक्षक प्रबंधन से जुड़े हैं या हेड मास्टर है उन्हें स्कूल आना होगा। निर्देश दिया गया है कि विद्यालय की मरम्मती और सामान खरीद से संबंधित राशि 31 मार्च तक खर्च कर लिए जाएं। आदेश में कहा गया है कि दी गई अवधि में स्कूलों के उपष्कर और लैब के सारे सामान दुरुस्त कर लिए जाएं। स्कूलों को लोकसभा चुनाव को लेकर करीब 6 सौ करोड़ की राशि दी गई है वहीं बेंच डेस्क और लैब के लिए करीब 9 सौ करोड़ रुपए दिए गये हैं।