पटना: मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान क्रेन के ब्रेक फेल होने से दो मरे, छह घायल

पटना: मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान क्रेन के ब्रेक फेल होने से दो मरे, छह घायल

  •  
  • Publish Date - October 29, 2024 / 11:14 AM IST,
    Updated On - October 29, 2024 / 11:14 AM IST

( तस्वीर सहित )

पटना, 29 अक्टूबर (भाषा) पटना शहर के पीरबहोर थानांतर्गत मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि को एक क्रेन के ब्रेक फेल होने के कारण हुई दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु हो गई तथा छह अन्य व्यक्ति घायल हो गए।

पुलिस उपमहानिरीक्षक सह पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि मेट्रो में बीती रात एक दुर्घटना में अभी तक की जानकारी के अनुसार दो लोगों की मृत्यु हो गई है और छह अन्य व्यक्ति घायल है जिनका इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, मोटर संचालित एक क्रेन के ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। तब वहां मजदूर काम कर रहे थे।

एसएसपी ने बताया कि इस संबंध में मेट्रो अपने स्तर पर जांच कर रहा है और पटना जिला प्रशासन की ओर से भी मामले की जांच कराई जा रही है । जांच रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाषा अनवर मनीषा

मनीषा