छपराः Pathri ka Operation Youtube पूरे भारत में अगर सबसे ज्यादा कहीं से IAS-IPS अफसर बनते हैं तो वो है उत्तर प्रदेश और बिहार। लेकिन यूपी-बिहार वालों के कारनामे भी पूरे देश में मशहूर है। एक दौर था जब ये कहा जाता था कि बिहारियों को पाकिस्तान भेज दो एक साल में वो पाकिस्तान को बिहार बना देंगे। बिहारियों के कारनामों की फेहरिस्त में एक और बिहारी ने ऐसा कांड कर दिया है कि अब वो सुर्खियों में आ गए हैं। बिहार वाले इस झोलाछाप डॉक्टर के चलते 15 साल के नाबालिग की जान चली गई।
Pathri ka Operation Youtube दरअसल मामला छपरा जिले के गरखा के मोतीराजपुर गांव की है, जहां एक झोलछाप डॉक्टर ने यूट्यूब देखकर 15 साल के बच्चे का ऑपरेशन कर दिया। झोलछाप डॉक्टर के इलाज के बाद नाबालिग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मढौरा के भुवालपुर के रहने वाले चंदन शाह के 15 साल के बेटे को पेट में दर्द की शिकायत होने पर अस्पताल लाया गया था, जहां झोलछाप डॉक्टर ने चेकअप के बाद पथरी की समस्या होना बताया।
पथरी की समस्या बताते हुए झोलछाप डॉक्टर ने उसे अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही। डॉक्टर की नसीहत पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया। वहीं, भर्ती होने के कुछ घंटे बाद ही झोलछाप डॉक्टर मरीज को ऑपरेशन थिएटर ले आए और यहां यूट्यूब देखकर ऑपरेशन करने लगे।
परिवार वालों का कहना है कि डॉक्टर मोबाइल पर देखकर ऑपरेशन कर रहा था। इसके बाद जब बच्चे की अचानक तबीयत बिगड़ गई, तो डॉक्टर ने एंबुलेंस बुलवा ली। परिवार वाले भी घबरा गए। किशोर को दूसरे अस्पताल में रेफर करने की बात कहकर वह पटना ले जाने की बात कहने लगा। सब इसी बीच रास्ते में किशोर ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद परिवार और मृतक को छोड़कर फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार पुरी फरार हो गया।