भागलपुर। Passengers will get vegetarian food at bhagalpur railway station 4 जुलाई से भगवान भोले बाबा का त्योहार सावन आने वाला है। भोले भक्तों में सावन का त्योहार को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। पूरे सावन भर कई लोग मांस मदीरा का सेवन नहीं करते। इसी बीच भागलपुर रेलवे एवं पर्यटन विभाग ने पूरे सावन भर मांसाहारी पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। वहीं, सावन में लहसुन और प्याज भी वर्जित रहेगा। इसे लेकर रेलवे ने रेल यात्रियों और कांवड़ियों को सिर्फ सात्विक भोजन देने की व्यवस्था की है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। तीन जुलाई की रात से ही सात्विक भोजन के मेन्यू को लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद चार जुलाई से शुरू होकर यह 30 अगस्त तक चलेगा। इस बार सावन दो महीने का है जो कि चार जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान आठ सोमवार होंगे।
Read More: 25 राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Passengers will get vegetarian food at bhagalpur railway station स्टाल संचालक ने बताया कि सावन मास के दौरान मांस, मछली और अंडे की बिक्री रेलवे के फूड प्लाजा काउंटर पर नहीं की जाएगी। भागलपुर के आईआरसीटीसी के फूड प्लाजा के सुपरवाइजर सौरव कुमार और फूड प्लाजा के संचालक प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि फूड प्लाजा में भोजन नाश्ता शुद्ध और शाकाहारी परोसने के निर्देश भी दिए गए हैं। सावन के महीने में रेल यात्रियों को विशेष सुविधा दी जाएगी, जिसमें कि उन्हें मौसमी फलों की फलाहार के दौरान भी सुविधा दी जाएगी।
फूड प्लाजा के प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि पनीर, सीजनल सब्जी, चावल, रोटी और प्लेन दाल, सलाद यह सभी आइटम एक प्लेट में होंगे जिनकी कीमत ₹110 है। वहीं, कांवड़ियों के फलाहार के लिए फलों की छोटी टोकरी बनाई जाएगी। उसमें केले और अन्य फल शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि फलों को लेकर पूरी तैयारी और बात नहीं बन पाई है कि कौन-कौन से आइटम दिए जाएंगे।