Jairam On INDI Alliance: किशनगंज। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘महागठबंधन’ को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में जाने से विपक्षी गठजोड़ ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान किशनगंज में संवाददाताओं से बातचीत में रमेश ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब ‘आया कुमार, गया कुमार’ है।
Jayram On INDI Alliance: नीतीश कुमार के भाजपा के साथ जाने को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘इसका ‘इंडिया’ गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा…बिल्कुल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। ये नीतीश कुमार की शैली है…यह ‘आया राम, गया राम’ नहीं है, बल्कि यह ‘आया कुमार, गया कुमार’ है।’’ रमेश ने यह आरोप भी लगाया कि ‘‘नीतीश कुमार द्वारा विश्वासघात’’ की पूरी भूमिका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रची गई थी।
Jairam On INDI Alliance: उन्होंने दावा किया कि सोमवार सुबह ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के किशनगंज जिले में पहुंचने के बाद कांग्रेस को यहां की जनता से जबरदस्त समर्थन मिला है। राहुल गांधी के नेतृत्व वाली यह यात्रा पश्चिम बंगाल से बिहार में दाखिल हुई है।
Jairam On INDI Alliance: नीतीश कुमार ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार का गठन किया। उन्होंने करीब दो दशक के दौरान नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। नीतीश ‘इंडिया’ गठबंधन के सूत्रधार थे। उनकी पहल पर ही पिछले साल जून में विपक्षी एकजुटता और फिर इस गठबंधन की बुनियाद रखी गई थी।
ये भी पढ़ें- Website For Crying: रोने के लिए अब नहीं किसी की जरूरत!, आंसू बहाने के लिए बन गई वेबसाइट
पटना में गंगा घाटों के सामने स्थित भवनों को छठ…
11 hours agoकई सालों से शादीशुदा महिला के साथ सुहागरात मना रहा…
15 hours agoआखिर क्या हुआ ऐसा कि देर रात रिपोर्ट लिखाने थाने…
16 hours ago